सब बोले एक साथ- मैं हिंदुस्तानी,

नई दिल्ली,VON NEWS:  देश की राजधानी  “दिल्ली में हुईं हिंसा की घटनाओं ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है। लोग इसको लेकर एक-दूसरे से शांति रखने की अपील कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द हालात सामान्य हो जाएंगे, ताकि नफ़रतों को हरा सकें।

सोशल मीडिया”  में भी ऐसी ही कोशिशें जारी हैं। तमाम लोग दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं की मज़म्मत कर रहे हैं और भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। ऐसे में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया में फिर सर्कुलेट होने लगा है, जिसमें बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे बेहद अहम अपील कर रहे हैं।

इस वीडियो को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में आमिर ख़ान और आशुतोष गोवारिकर कहते नज़र आते हैं कि धर्म के नाम पर बहुत सारे लोग बहुत सारे ज़ुल्म करते हैं। आशुतोष सवाल पूछते हैं- क्या कोई भगवान या कोई ख़ुदा माफ़ करेगा? अमिताभ बच्चन कहते हैं कि एक हिंदुस्तानी पर ज़ुल्म सारे हिंदुस्तानियों पर ज़ुल्म है।

वहींसचिन तेंदुलकर  कहते हुए दिखते हैं कि वो हम सब हिंदू, मुसलमान से पहले इंडियन हैं। वीडियो में मशहूर पेंटर एमएफ हुसैन, तब्बू, अनुपम खेर, फरदीन ख़ान, अक्षय खन्ना, रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन, हरभजन सिंह, अपर्णा सेन, ममूटी, शबाना आज़मी भी मौजूद हैं। अमिताभ अंत में कहते हैं- मत कीजिए यह अनर्थ। हम एक-दूसरे के साथ हैं।

इसके अलावा दूसरे सेलेब्स ने घटनाक्रम पर अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए इस मामले में धैर्य रखने की अपील की। कमल हासन ने लिखा कि कोई मज़हब नफ़रत नहीं फैलाता, लोग ऐसा करते हैं। भारत में ऐसे पागलपन से पहले भी उबरा है। मुझे यक़ीन है इस बार भी ऐसा ही होगा। पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा कि जब लोग एक-दूसरे के ख़िलाफ़ हो जाते हैं तो सारे भगवान दुखी होते हैं।

यह भी पढ़े

Bigg Boss 13 ने करवा दिया इन कपल्स का ब्रेकअप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button