पके हुए चावल से निखारें चेहरे की खूबसूरती, कुछ इस तरह से..
VON NEWS: कोरियन ब्यूटी से तो आप सभी वाकिफ होंगे ही। जिसकी कायल दुनियाभर की महिलाएं हैं। उनकी स्किन में अलग ही ग्लो नजर आता है। चेहरे से उम्र का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल होता है। और ऐसा बिल्कुल नहीं कि वो अपनी खूबसूरती और एजिंग के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट लेती हैं बल्कि एक ऐसी चीज़ का इस्तेमाल करती हैं जो हर किसी के घर में आसानी से अवेलेबल हो जाता है।
हम बात कर रहे हैं चावल की। जो हमारे खानपान का जरूरी हिस्सा है और ज्यादातर लोगों को पसंद भी होता है। लंच से लेकर डिनर तक में सर्व किए जाने वाले चावल से कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ खाने तक ही सीमित नहीं इसे आप बालों और स्किन के लिए भी यूज कर सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे कुछ ही दिनों में गायब होने लगते हैं। रूखापन दूर होने के साथ ही चेहरा एकदम क्लिन और ग्लोइंग नजर आने लगता है।
कच्चे चावल को कम से कम दो से तीन बार पानी से धोकर उसकी गंदगी को पूरी तरह से साफ कर लें।
चावल को पानी डालकर अच्छी तरह से पका लें जैसा आप खाने के लिए पकाते हैं।
एक से दो सीटी में चावल पक जाता है उसके बाद गैस बंद कर इसे ठंडा होने के लिए छोड़े दें।
ठंडा होने के बाद चावल को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।
अब इस पेस्ट में विटामिन ई तेल की कुछ बूंदें मिलाएं। क्योंकि यह एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है।
पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर लें और इसे किसी डिब्बे या जार में डालकर फ्रिज में स्टोर रख लें।
बॉडी पर नहाने के बाद लोशन की जगह इस पेस्ट का इस्तेमाल करें और फर्क देखें।
पेस्ट के रोजाना इस्तेमाल से आपको अलग ही ग्लो और स्मूदनेस का एहसास होगा।