इंग्लैंड अपनी किस कमी को पूरा करके भारत को हरा सकता है,पढ़िए पूरी खबर
लंदन,VON NEWS: भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने धमाकेदार तरीके से की थी, लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 317 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर डाली। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से जो रूट की सेना पर हावी दिखी और टीम इस मैच में मेहमान टीम खासतौर पर बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आई। अब दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं और दोनों टीमों के पास इसे जीतने का शानदार मौका है, लेकिन भारतीय धरती पर इंग्लैंड के लिए रास्ता थोड़ा ज्यादा मुश्किल है।
अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कि, अगले दो मैचों में उन्हें अपनी किस कमी पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है जिससे कि वो टीम इंडिया को हरा सकें। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड को सबसे पहले भारतीय पिच को लेकर रोना बंद करना होगा और अपनी स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा निंरतर करना होगा। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड को अपनी स्पिन गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है।
नासिर ने स्काय स्पोर्ट्स के अपने कॉलम में लिखा कि, इंग्लैंड की टीम को पिच, टॉस, डीआरएस या अंपायर के फैसलों आदि पर रोने के बजाए उस बात पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जहां उन्हें कमी लगी। उन्हें उन चीजों को ठीक करना चाहिए जहां वो टीम इंडिया के मुकाबले कमजोर दिखे। नासिर ने कहा कि, इंग्लैंड के स्पिनर्स को विकेट जरूर मिले, लेकिन उनमें निरंतरता का अभाव रहा। ये सिर्फ इस टेस्ट मैच की बात नहीं है। श्रीलंका दौरे के दौरान भी बेस और लीच को विकेट जरूर मिले, लेकिन बेस की लेंथ में खासतौर पर निरंतरता नहीं दिखी थी।