एकता कपूर ने अपनी खास सहेली के लिए रखा बेबी शॉवर, पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ताल’ में पहली बार छोटी सी भूमिका में परदे पर नजर आईं और बाद में छोटे परदे की सुपरस्टार बनने में कामयाब रहीं अभिनेत्री अनीता हसनंदानी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। घर में आने वाले मेहमान के जन्म से पहले होने वाला जश्न उसकी मौसी एकता कपूर ने यहां धूमधाम से मनाया। इस बेबी शॉवर में फिल्म व टीवी जगत की तमाम हस्तियों ने शामिल होकर होने वाले माता पिता को ढेर सारी बधाइयां दीं।
बेबी शॉवर के दौरान सबकी निगाहें होने वाली मां अनीता पर ही टिकी रहीं। गोल्डन ड्रेस में वह कमाल की नजर आ रही थीं और जल्द मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर दूर से नजर आ रही थी। अनीता ने इस दौरान आए हुए मेहमानों के साथ काफी वक्त बिताया, हालांकि बीच बीच में वह खुद को आराम देने के लिए ब्रेक भी लेती रहीं। एकता कपूर ने इस दौरान मेहमानों का खास ख्याल रखा।
तमिल और तेलुगू सिनेमा में काफी नाम कमाने वाली अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी ने छोटे परदे पर खूब नाम कमाया है। ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन’ उनके करियर के अहम पड़ाव रहे हैं। अनीता ने सात साल पहले बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी और इस शादी के चर्चे भी लंबे अरसे तक होते रहे थे।
बड़े परदे पर आखिरी बार फिल्म ‘हीरो’ में दिखीं अनीता हसनंदानी छोटे परदे पर लगातार सक्रिय रही हैं। चर्चित ‘नागिन’ टीवी सीरीज में उनका किरदार विशाखा खन्ना लोगों के जेहन में अब भी जाता है। सीरीज के तीसरे सीजन से लेकर पांचवें सीजन तक लोगों को इस किरदार का खूब इंतजार रहा।