Yes Bank मामले में ED ने अनिल अंबानी को किया सम्मान
नई दिल्ली,VON NEWS: ED ने यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को सम्मन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बताया कि अनिल अंबानी के समूह की कंपनियां उन बड़ी कंपनियों में शामिल थी, जिन्हें यस बैंक ने लोन दिया था। अधिकारियों के मुताबिक अंबानी को सोमवार को ईडी के कार्यालय में पहुंचने के लिए कहा गया था। अधिकारियों के मुताबिक 60 वर्षीय अंबानी ने कुछ व्यक्तिगत कारणों से ईडी के समक्ष पेश होने से छूट मांगी है और उन्हें इसके लिए नई तारीख दी जा सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि अनिल अंबानी समूह की कंपनियों ने बैंक से 12,800 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जो एनपीए बन गया।
यह भी पढ़े