उत्तराखण्ड राज्य में भूकम्प सुरक्षा हेतु व्यापक माक ड्रिल का सफल आयोजन परिवहन विभाग की ओर आरटीओ (प्रवर्तन) अनिता चमोला के नेतृत्व में हुई ड्रिल
उत्तराखण्ड राज्य में भूकम्प सुरक्षा हेतु व्यापक माक ड्रिल का सफल आयोजन परिवहन विभाग की और से आरटीओ प्रवर्तन अनिता चमोला के नेतृत्व में हुई ड्रिल
देहरादून, 15 नवम्बर 2025 (VON NEWS)
उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज पूरे राज्य में भूकम्प से सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन क्षमता को परखने हेतु व्यापक माक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस राज्यव्यापी अभ्यास में परिवहन विभाग, उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विभाग द्वारा डॉ. अनीता चमोला (आरटीओ—प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा, देहरादून) को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया, जबकि सभी जनपदों में कमान संबंधित एआरटीओ (ARTO) को प्रदान की गई।
देहरादून जिला—10 प्रमुख स्थलों पर मॉक ड्रिल
राजधानी देहरादून में 10 महत्वपूर्ण स्थानों पर मॉक अभ्यास आयोजित किया गया, जिनमें शामिल हैं—
- टीएचडीसी, ऋषिकेश
- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम
- आईएसबीटी एवं एमडीडीए कॉलोनी
- आराघर विद्युत उपकेंद्र
- जल संस्थान, दिलाराम
- पैसिफिक मॉल
- कोरोनेशन अस्पताल
- राजकीय इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी, कालसी
- पाटा गांव (चकराता)
- सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र
इन स्थानों पर परिवहन विभाग के 18 कार्मिकों को तैनात किया गया तथा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु 22 वाहनों की व्यवस्था की गई।
हरिद्वार जिला—4 स्थानों पर अभ्यास
हरिद्वार जनपद में निम्न स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजन हुआ—
- ऋषिकुल मैदान
- बीएसएम कॉलेज, रूड़की
- नई तहसील भवन, भगवानपुर
- खेल मैदान, ब्लॉक खानपुर
यहाँ 17 कार्मिकों की तैनाती की गई तथा राहत कार्यों हेतु 6 वाहनों को उपयोग में लाया गया।
टिहरी जनपद—3 स्थानों पर अभ्यास
टिहरी जनपद में निम्न स्थानों पर आयोजन हुआ—
- तहसील टिहरी
- तहसील घनसाली
- तहसील कीर्तिनगर
इन स्थलों पर 7 कार्मिक तथा 33 वाहन राहत एवं सहायता गतिविधियों में लगाए गए।
उत्तरकाशी जनपद—7 संवेदनशील स्थानों पर अभ्यास
उत्तरकाशी में भूकम्प एवं भूस्खलन-प्रभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए 7 स्थान चिह्नित किए गए—
- जिला अस्पताल
- जीआईसी बड़कोट
- ब्लॉक कार्यालय डुण्डा
- विद्युत सब-स्टेशन, लदाड़ी
- जांगला ब्रिज / आईटीबीपी कोपांग
- सिलक्यारा टनल
- केदारताल–गंगोत्री ग्लोफ क्षेत्र
इन स्थानों पर 7 अधिकारियों/कार्मिकों की तैनाती की गई।
राज्य-स्तरीय सारांश
पूरा राज्य मिलाकर परिवहन विभाग ने—
- 50 से अधिक स्थलों पर मॉक ड्रिल कराया
- 90 से अधिक कार्मिकों की तैनाती की
- राहत एवं आपूर्ति कार्यों के लिए 150 से अधिक वाहनों का संचालन किया
राज्यव्यापी यह अभ्यास भूकम्प जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।