इस कारण फिर बढ़े आलू-प्याज के दाम, जानिए कितना आया उछाल!
मेरठ,VON NEWS: मेरठ में बारिश के बाद मंडी में सब्जियों की आवक कम हुई है। सोमवार को मंडी में आलू के दामों में 100 से 150 प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई है। 12 रुपये प्रति किलो से दाम 15 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं प्याज के दाम भी बढ़े हैं। आढ़ती संदीप गुप्ता ने बताया कि बारिश से आलू के दामों में और वृद्धि हो सकती है।
संदीप गुप्ता ने बताया कि इस समय पंजाब से आलू आ रहा है, अगले सप्ताह स्थानीय आलू की आवक शुरु होगी। प्याज 14 से 18 रुपये प्रति किलो बिकी। बारिश के कारण ही सोमवार को गोभी के दामों में चार से पांच रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी हुई। गाजर और हरी सब्जियों के दाम भी दो से तीन रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है।
सब्जी व्यापारी सरफराज ने बताया कि टमाटर की आवक भी प्रभावित हुई। धनिया के दामों में दो गुनी की वृद्धि हुई। आठ से 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा धनिया सोमवार को 20 रुपये प्रति किलो के भाव में बिकी।
नवीन सब्जी मंडी में जगह जगह जलभराव से व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। नवीन सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष भूषण शर्मा ने कहा कि शिकायत करने के बाद नगर निगम द्वारा एक बार सफाई करायी गई है पर काफी बड़े भाग पर जलभराव है। कहा बारिश होने के बाद सफाई न होने चारोंं ओर कीचड़ ही कीचड़ हो गया।