बहादुरगढ़ में महिला को टक्कर मार 8 साल की बच्ची को घसीटता गया चालक,पढ़िए पूरी खबर

बहादुरगढ़,VON NEWS:  बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जौहरी नगर में एक कार चालक ने उत्पात मचाया। पहले एक महिला को टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसका पैर टूट गया। फिर साइकिल पर सवार आठ वर्षीय बच्ची को रौंद डाला। काफी दूर तक वह बच्ची को घसीटकर ले गया। बाद में बच्ची की रोहतक पीजीआइ में मौत हो गई। वह कार तब रुकी जब एक मकान की दीवार में जा टकराई। बाद में मौके पर जुटी भीड़ में भारी आक्रोश देखने को मिला।

शनि बाजार से सब्जियां खरीदकर दो महिलाएं घर लौट रही थीं। इनमें एक जौहरी नगर की संगीता थी। पंचमुखी चौक की तरफ गली से आई सेंट्रो कार मौत बनकर दौड़ी। महिला संगीता को टक्कर मार दी। उसके पैर में चोटें आई। इसके बाद कार चालक इधर-उधर गलियों से तेज गति से दौड़ता जा रहा था। इसी बीच साइकिल पर दुकान जा रही जौहरी नगर की आठ वर्षीय पलक को चपेट में ले लिया।

बच्ची साइकिल के साथ ही कार के नीचे फंस गई। चालक ने कार नहीं रोकी। वह दूर तक साइकिल समेत बच्ची को घसीटता ले गया। कार एक मकान से टकराकर रूकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में तीन-चार युवक सवार थे। पलक का सिर फट गया। गर्दन टूट गई। उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से पीजीआइ रेफर किया गया। वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखी घटना :

जहां पर कार चालक ने भागते हुए बच्ची को कार की चपेट में लिया, वहां की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। इसमें कार सवार बच्ची को रौंदता साफ दिख रहा है। यह फुटेज देख लोगों में रोष बढ़ गया। रविवार सुबह कालोनी के काफी लोगों ने थाने पहुंचकर रोष जताया। पुलिस से लापरवाह वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इधर, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। आरोपित चालक हरीश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी वह फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button