हिंसा के हालात संभालने जब देर रात ग्राउंड पर उतरे डोभाल
VON NEWS: “दिल्ली” में हिंसा भड़कने के तीन दिन बाद सरकार एक्शन में आई. खुद एनएसए “अजीत डोभाल” ने कमान संभाला और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. उधर हिंसा के चलते दिल्ली से लगे बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और नॉर्थ ईस्ट “दिल्ली“ में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई है