दून पुलिस ने झारखंड में पकड़े दस साइबर अपराधी
देहरादून,VON NEWS: साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस ने झारखंड की देवघर“पुलिस” के साथ मिलकर करौं थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से नगद सहित मोबाइल, सिम व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
उत्तरांखड पुलिस देहरादून थाने में दर्ज मामले में अपराधियों की तलाश में देवघर साइबर थाना पहुंची थी। “उत्तराखंड पुलिस को देहरादून थाने में दर्ज मामले में नबुवत, तनवीर, जुनैद व शारीद की तलाश थी। पुलिस जल्द ही पकड़े शातिरों को अपने साथ दून लेकर आएगी।
बता दें कि रायपुर थाने में दर्ज एक साइबर क्राइम के मुकदमे में डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने 11 सदस्यीय टीम बनाते हुए आरोपितों की धरपकड़ के लिए झारखंड भेजा था। उनसे कहा था कि आरोपितों को गिरफ्तार करके ही वापस लौटना।
ये सामान हुए बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 2,63,050 रुपये नकद सहित 50 सिम कार्ड, 30 मोबाइल फोन, आठ एटीएम, 7 विभिन्न बैंकों का पासबुक व चार चेकबुक बरामद किए गए हैं। बदिया गांव से गिरफ्तार चार साइबर अपराधियों के पास से 53,050 हजार रुपये नकद सहित 9 मोबाइल फोन व 47 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। जबकि, भारेंडीहा गांव से गिरफ्तार छह साइबर अपराधियों के पास से 2,10,000 रुपये नकद, 21 मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक व चार चेकबुक बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़े
आयुष्मान योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज