दून मेडिकल कॉलेज के कोविड के समय रखे गए 610 कर्मचारियों को प्रदेश सरकार पुनः नियुक्त करे : राज कुमार पूर्व विधायक
आज देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में कांग्रेस पूर्व विधायक राजकुमार ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वर्तमान चकराता विधायक प्रीतम सिंह के साथ हाल ही में बेरोजगार हुए कर्मचारियों के धरने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई । दून मेडिकल कॉलेज के कोविड कार्यकाल में सेवा में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों वार्ड बॉय, वार्डन, नर्स एवं कंपाउंडरों जैसे 610 कर्मचारियों को प्रदेश सरकार के द्वारा अब सेवा से हटा दिया गया है । हाल ही में सेवा से निकले गए आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष एवं नेता प्रीतम सिंह के माध्यम से अपनी समस्या को सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया । पूर्व विधायक राजकुमार द्वारा नेता प्रीतम सिंह को अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को सेवा में लागाया जाए ।पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि हम जनता की मांगों को सरकार के कानों में डालने के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे एवं ये निश्चय करेंगे की जल्द ही बेरोजगार हुए इन कर्मचारियों को पुनः सेवा में लिया जाए ।
पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि कोविड कार्यकाल में इन्ही कर्मचारियों ने अपनी जान को हथेली पर रख कर मरीजों का उपचार किया था, कांग्रेस सरकार ने ये निश्चय किया था की सत्ता में आने के पश्चात तोहफे स्वरूप इन कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा परन्तु आज की भाजपा सरकार ने सत्ता आने के तुरंत बाद ही इन कर्मचारियों को बेरोजगार करने का काम किया है, जिससे इनकी आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है । सरकार द्वारा बढ़ती मंहगाई के दौर में इस तरह सेवकों को बेरोजगार करना बेहद ही निंदयनिय कदम है और कांग्रेस पार्टी इस फैसले की निंदा करती है एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा हो रहे शांतिपूर्ण धरने को भंग करने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और सरकार द्वारा इनकी मांगो को अनसुना किया जा रहा है इसलिए जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को जितना भी संघर्ष करना हो वे करेंगे । पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि हम जनता की मांगों को सरकार के कानों में डालने के लिए भरसक प्रयत्न करेंगे एवं ये निश्चय करेंगे की जल्द ही बेरोजगार हुए इन कर्मचारियों को पुनः सेवा में लिया जाए । बेरोजगार हुए करचारियों के धरने के समर्थन में बद्रीनाथ विधायक माननीय राजेंद्र भंडारी ,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पार्षद निखिल कुमार, राजेंद्र शाह, संदीप चमोली,सोमप्रकाश वाल्मिकी, अजय रावत, कमर खान, विकास नेगी, यश रतूड़ी, आदि मौजूद रहे ।