चीला नहर में डूबा राजस्थान का चिकित्सक
ऋषिकेश,VON NEWS: होली की छुट्टी में अपने भाई और मित्र के साथ ऋषिकेश आया एक राजस्थान का चिकित्सक चीला नहर में डूब गया। उसे वन कर्मियों और आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। चिकित्सक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत में सुधार है।
मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे डॉक्टर गिरीश जैन पुत्र ईश्वर कुमार निवासी गुलाब बाड़ी लाडपुर बाईपास जिला कोटा राजस्थान अपने भाई ईशान जैन और अन्य रिश्तेदार ज्योति ठाकुर के साथ ऋषिकेश घूमने आया था।
बताया जा रहा है कि बैराज चीला शक्ति नहर पर कुनाव पुलिया के समीप तीनों लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान डॉ. गिरीश जैन का पांव फिसला और वह उफनती नहर में गिरकर बहने लगे। समीप वन गुर्जरों के साथ वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
उन्होंने नहर से गिरीश जैन को सकुशल बाहर निकाला। एम्स चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि डॉ गिरीश जैन को एम्स ऋषिकेश ले गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत
देहरादून शहर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कोतवाल शिशुपाल नेगी के अनुसार किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि धीरज आहूजा निवासी जनपद हरिद्वार पार्क रोड स्थित मकान में मृतक पड़ा है।
सूचना पर प्रभारी चौकी लक्ष्मण चौक पुलिस कर्मचारियों के मौके पर गए तो पाया कि धीरज आहूजा ने 6 दिन पूर्व उक्त कमरे को किराए पर लिया था। रात को वह कमरे पर आने के बाद सो गया था। सुबह दरवाजा न खोलने पर उसके मित्र ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह औंधे मुंह फर्श पर पड़ा था। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
इस सरकारी स्कीम में निवेश कर पाएं 10,000 रुपये प्रति माह की पेंशन