आंख में रंग चला जाए तो रगड़ें नहीं, साफ पानी से केवल धोएं

हल्द्वानी, VON NEWS:  रंगों के त्योहार का उल्लास बना रहे। इसके लिए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। संभव हो तो हर्बलयुक्त रंगों का ही इस्तेमाल किया जाए। अगर आंख में केमिकलयुक्त रंग चला गया तो हाथ से रगड़ें नहीं। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। साफ पानी से केवल आंख धोएं और दिक्कत होने पर डॉक्टर से सलाह लें। यह परामर्श रविवार को डॉ. जीएस तितियाल ने दिया। वह एसटीएच में वरिष्ठ नेत्र सर्जन व प्रोफेसर हैं। उन्होंने कुमाऊं भर से फोन करने वाले जागरण के सुधी पाठकों को केमिकल युक्त रंगों के दुष्प्रभाव और बचाव की जानकारी दी।

केमिकल युक्त रंग के दुष्प्रभाव

केमिकल युक्त रंगों से आंख में एलर्जी होने का डर बना रहता है। कुछ रंगों में चमकीले पदार्थ (अभ्रक) भी होते हैं। जिनके आंख में जाने से घाव बन जाता है। कई बार कॉर्निया का अल्सर बनने का खतरा रहता है।

  • इन बातों का रखें ध्यान
  • बैलून को सीधे आंख में न फेंकें
  • केमिकल युक्त रंगों को आंख में न जाने दें
  • रंग लगाते समय कांटेक्ट लेंस न पहनें
  • अपने मन से स्टीरॉयड दवाइयों का इस्तेमाल न करें
  • हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें
  • आंखों के बचाव के लिए गॉगल्स पहनें
  • पलकों के आसपास क्रीम लगाएं
  • आंख में रंग जाने पर साफ पानी से धोएं
  • आराम नहीं मिलने पर नेत्र रोग विशेषज्ञ से मिलें

पिछले वर्ष आए थे कई मामले

पिछले वर्ष आंखों में घाव वाले कई मरीज अस्पताल पहुंचे थे। इसे ठीक होने में एक से दो सप्ताह का समय लग जाता है। बैलून सीधे आंख में लगने के मामलों में भी लोग उपचार के लिए पहुंचे थे।

यह भी पढ़े

दक्षिणी हिस्से में उभरा नन्हा सन स्पॉट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button