देहरादून में 980 दुकानों पर बायोमेट्रिक से राशन का वितरण बंद

देहरादून,VON NEWS: सरकारी और निजी दफ्तरों में बायोमेट्रिक के इस्तेमाल पर रोक के बाद जिले की 980 सरकारी राशन की दुकानों में भी बायोमेट्रिक के माध्यम से राशन वितरण बंद कर दिया गया है। शासन ने यह कदम कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उठाया है। इस संबंध में बुधवार को खाद्य आयुक्त सुशील कुमार ने जिलाधिकारी और जिला पूर्ति विभाग को आदेश जारी किया।

जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी की ओर से आदेश आने के बाद सभी राशन डीलरों को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल 31 मार्च तक बायोमेट्रिक से राशन वितरण नहीं होगा। इसके लिए दूसरे माध्यम अपनाए जाएंगे।

पेट्रोल पंप और रसोई गैस एजेंसी में रखना होगा सेनिटाइजर

आयुक्त सुशील कुमार ने पेट्रोल पंप, रसोई गैस एजेंसी, राशन की दुकानों, गोदाम, पूर्ति विभाग के दफ्तर में अनिवार्य रूप से सेनिटाइजर रखने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों से जरूरत के अनुसार मास्क पहनने की अपील भी की गई है।

यह भी पढ़े

उत्‍तराखंड में आरक्षण रोस्टर में पुरानी व्यवस्था पर फिर बहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button