क्या ‘गोविंदा’ की वजह से कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच हो गया झगड़ा?पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली,VON NEWS: कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हमेशा किसी न किसी वजह से खबरों में छाया रहता है। ये शो लोगों को जितना हंसाता है उतना ही विवादों रहता है। कभी शो कलाकारों के बीच अनबन की खबरें आ जाती हैं तो कभी अपने कॉन्टेंट को लेकर शो विवाद में फंस जाता है। हाल ही में कपिल शर्मा के सेट से दो लीड एक्टर कृष्णा अभिषेक और कीकू शरदा के झगड़े को लेकर खबरें आ रही थीं जिस पर दोनों स्टार्स ने चुप्पी तोड़ी है।

दरअसल, हुआ यूं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में हाल ही में वरुण धवन और सारा अली ख़ान अपनी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, धर्मेंद्र और सनी देओल बनकर स्टेज पर पहुंचे और दोनों ने सारा-वरुण के साथ ढेर सारी मस्ती और बातें कीं। तभी बातों-बातों में कृष्णा ने कीकू से कहा ‘ची ची ऐसे बात नहीं करते’। जिसके बाद कीकू ने तुरंत पलटकर कृष्णा को जवाब दिया कि ‘ची ची तो वैसे भी आपसे बात नहीं करते’।

‘मेरे और कीकू के बीच कोई झगड़ा नहीं है, ये सब सिर्फ अफवाहें हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं और मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है’। वहीं कीकू ने कहा, ‘हम दोनों के बीच किसी भी तरह का झगड़ा नहीं है। वो सब स्क्रिप्टेड था। हम दोनों एक ही जगह खड़े हैं। हम दोनों का ही मकसद होता है ऑडियंस का मनोरंजन करना। ज़ाहिर है शूटिंग के दौरान पूरी स्क्रिप्ट डिसकस की जाती है। वहां ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया जो हम दोनों को पता नहीं था। तो हम दोनों के बीच लड़ाई होने का कोई चांस ही नहीं है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button