दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, छात्रों को नहीं देने होंगे ऑफलाइन एग्जाम जाने…
VON NEWS: दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्कूलों को आठवीं तक की कक्षाओं के लिए सामान्य तौर पर होती रहीं ऑफलाइन परीक्षाएं कराने से मना कर दिया है। इन स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित करने को कहा है। सरकार ने बीते दिन यानी कि बुधवार, 24 फरवरी को कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के मूल्यांकन के संबंध में सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों को यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार यह निर्देश शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए लागू है। वहीं प्राइवेट स्कूल मूल्यांकन के संबंध में फैसला खुद लेंगे। यह फैसला केवल सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि पिछले साल यानी कि 2020 मार्च में फैली COVID-19 महामारी के कारण स्कूल बंद थे। वहीं ज्यादातर कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थीं। इसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है।
वहीं DOE ने भी आपने जारी बयान में कहा कि प्राइमरी और मिडिल लेवल पर कोविड-19 संक्रमण के कारण पेन और पेपर मोड में कोई पढ़ाई नहीं हो सकी है। ऐसे में सामान्य परीक्षाओं के बजाए कक्षा 3 से 8 के लिए प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।