रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पहली स्वदेशी चालक रहित मेट्रो का उद्घाटन!
VON NEWS: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को बंगलूरू स्थित बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) उत्पादन केंद्र का दौरा किया। उन्होंने देश की पहली स्वदेश में विकसित चालक रहित मेट्रो कार का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि मुझे उस शानदार कार्य पर गर्व है जो बीईएमएल में इंजीनियरों और टेक्नीशियनों की टीम कर रही है। ये आत्मनिर्भर भारत के सच्चे योद्धा हैं, जो भारत को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे हैं। आप लोगों के दिन रात की परिश्रम से बनी अनमैन्ड मेट्रो (मानव रहित मेट्रो) का अनावरण करके मुझे बड़ी खुशी हुई।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद भारत में जो सामाजिक-आर्थिक प्रगति आई है उसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूंजी निर्माण हो, रोजगार के अवसर हों या आर एंड डी को प्रोत्साहित करना हो, सभी क्षेत्रों में पीएसयू ने अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने हाल ही में कुछ नीतियों में बदलाव किए हैं, जिनसे आप परिचित हैं, इसमें रक्षा उत्पादन और निर्यात प्रोत्साहन नीति (डीपीईपीपी) और नई रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) का निर्माण आदि शामिल है।