अस्थियां विसर्जन करने जा रहे भाई-बहन की रास्ते में मौत, पढ़े पूरा मामला
चित्रकूट,VON NEWS: भरतकूप थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्रयागराज अस्पताल रेफर किया गया है। कार सवार बांदा के महोखर से बड़े भाई की अस्थियां लेकर विसर्जन के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
बांदा के महोखर गांव निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार तिवारी पुत्र स्व. रामचंद्र तिवारी शनिवार सुबह करीब छब बजे बड़े भाई श्यामकरण तिवारी की अस्थियां विसर्जिन करने के लिए कार से प्रयागराज जा रहे थे।
उनके साथ भतीजा 25 वर्षीय अमित तिवारी, बहनोई 50 वर्षीय राकेश तिवारी निवासी नया कान्हा महोबा और बड़ी बहन 70 वर्षीय रमाकांति पत्नी जुगलकिशोर निवासी बल्लान अतर्रा बांदा भी थे। झांसी-मीरजाुपर हाइवे पर चालक रफ्तार से कार चला रहा था। बदौसा और भरतकूप के बीच में अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
हादसे में सुधीर व रामकांति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत अमित व राकेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
भरतकूप थाना प्रभारी संजय उपाध्याय ने बताया कि कार काफी तेज थी। अचानक चालक को झपकी लग गई, जिससे कार पेड़ से टकरा गई। एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों को प्रयागराज रेफर किया है।