मसूरी में नाले में मिला महिला का शव, पढ़े पूरा मामला
मसूरी,VON NEWS: मसूरी कोतवाली अंतर्गत बांसावाला गांव के समीप बरसाती नाले में महिला का शव मिला। मसूरी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखवा दिया है। कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि बांसावाला गांव के समीप नाले में महिला का शव पड़ा है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई। शव 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतका की उम्र 35 से 40 साल के बीच प्रतीत हो रही है।
ग्रामीणों को बुलाया गया, लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया है। शिनाख्त के लिए शव को अगले 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। शिनाख्त के लिए जनपद के अन्य थानों को भी संदेश भिजवा दिया गया है।
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, कैलाश सैनी निवासी नई बस्ती मोथरोवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि वह किसी कार्य से बीते सोमवार को बाहर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर से टीवी, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर आदि सामान चोरी कर लिया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपित विशाल राणा व अंकित भारद्वाज को मोथरोवाला से गिरफ्तार कर लिया।
52 पव्वे देशी शराब के साथ एक दबोचा
राजपुर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि बापूनगर, जाखन में एक व्यक्ति शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपित की पहचान बॉबी कुमार निवासी बापूनगर के रूप में हुई है। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।