चारधाम में बर्फबारी ओलों से फसल बर्बाद
देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार तल्ख बना हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से फसल भी चौपट होने लगी। वहीं, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश से जनजीवन प्रभावित है। गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बर्फबारी से बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। साथ ही निचले क्षेत्रों में बारिश से राहत की उम्मीद अभी कम है।
उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थाना धरासू के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हैं। इसे खोलने के लिए बीआरओ के जवान लगे हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारु है। इसके अलावा सुवाखोली-मसूरी, उत्तरकाशी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग भी सुचारु कर दिया गया है।
केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य चार दिन से बंद
केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण यात्रा की तैयारियों में व्यवधान आ रहा है। बीते चार दिन से पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य बंद हैं। मार्ग पर टूट रहे हिमखंडों ने चुनौती और बढ़ा दी है। केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण का जिम्मा संभाल रही वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के केदारनाथ प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि मंगलवार से केदारनाथ व लिनचोली के पास भारी बर्फबारी हो रही है। पैदल मार्ग पर हिमखंड भी टूट कर गिर रहे हैं। दून में करवट बदलता रहा मौसम
उत्तराखंड में मौसम की तल्खी कम नहीं हो रही है। बुधवार से शुरू हुआ दून और मसूरी में मूसलाधार बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है। धनोल्टी में सीजन का 16वां हिमपात हुआ। इसके अलावा भूस्खलन से यमुनोत्री हाईवे समेत टिहरी बाईपास भी अवरुद्ध हो गया।यहां तालाब बनी सड़कें
शहर के मुख्य इलाकों की बात करें तो कनक चौक, एस्लेहॉल चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, पिं्रस चौक, रेलवे प्रवेश द्वार, सहारनपुर चौक, निरंजनपुर, कारगी चौक, नारायण विहार के पास मुख्य रोड पर, आइएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, कमला पैलेस तिराहा, चूना भट्टा, सहस्रधारा कॉसिंग, हाथीबड़कला आदि क्षेत्रों में खराब सड़कों से हादसों का खतरा बना हुआ है।
यह भी पढ़े