बैंक की गलती से बिगड़ा क्रेडिट स्कोर तो ग्राहक को देने पड़े 10 हजार रुपये, पढ़े पूरी खबर

VON NEWS: राजस्थान के नागौर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो आपको जागरूक कर सकता है। दरअसल, नागौर में रहने वाले एक शख्स का चेक बाउंस हो गया, जिसका असर उसके क्रेडिट स्कोर पर पड़ा। पीड़ित ने मामले की जांच की तो बैंक की गलती सामने आई। इसके बाद वह जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचा। अब कंज्यूमर कोर्ट ने बैंक को ग्राहक की क्रेडिट रिपोर्ट सुधारने का आदेश दिया। साथ ही, 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नागौर निवासी रामसिंह का कृषि मंडी स्थित स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर शाखा में खाता है। राम सिंह ने अपने बचत खाते में 95 हजार रुपये का चेक लगाया था, जो तय समय में क्लियर हो गया और खाते में रकम आ गई। इसके बाद राम सिंह ने एटीएम से पैसे निकाल लिए।

बैंक ने बाउंस कर दिया चेक

बताया जा रहा है कि कुछ समय बाद बैंक ने चेक बाउंस कर दिया और उसे गलती से खाते में जमा होना बताया। साथ ही, सिबिल वेबसाइट पर ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी खराब कर दिया। इसके अलावा ग्राहक के खिलाफ फौजदारी और सिविल मुकदमा भी दर्ज करा दिया।

कंज्यूमर फोरम पहुंचा पीड़ित

पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने कंज्यूमर फोरम की मदद ली। आयोग के अध्यक्ष डॉ. श्याम लाटा और सदस्य बलवीर खुडखुडिया, चंद्रकला व्यास की न्यायपीठ ने मामले की सुनवाई की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button