COVID-19 : एक बार फिर देश में बढ़ रहा संक्रमण, बीते 24 घंटों में अधिक नए मामले!

नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Ministry of Health and Family Welfare, MoHFW)के अनुसार कल की तुलना में आज नए मामलों में 3 हजार से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16 हजार 7 सौ 38  से अधिक मामले सामने आए और 138 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,10,46,914 हो गया और  कुल मौतों की संख्या 1,56,705 हो गई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या  1,51,708 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,38,501 है।

देश में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई।  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) अब तक यहां के कुल 21,38,29,658 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,93,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए। मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।

कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,413 है जिसमें 23 सक्रिय मामले, 4,380 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं। मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग COVID-19 दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 200 नए मामले सामने आए हैं। 115 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 8,807 नए COVID​​-19 मामले, 2,772 डिस्चार्ज और 80 मौतें दर्ज़ की गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 94 नए #COVID19 मामले और 66 रिकवरी रिपोर्ट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button