चारों तरफ कोरोना वायरस का कहर अस्पताल में कोरोना के तीन रोगी भर्ती

मुरादाबाद VON NEWS: जिला अस्पताल में बुधवार को दम्पति समेत तीन को आशांकित कोरोना वायरस से पीडि़त मानकर भर्ती किया है। तीनों कुछ दिनों पहले विदेश से लौट कर मुरादाबाद आए थे। आशांकित रोगी के नमूने की जांच रिपोर्ट लखनऊ से देर रात तक नहीं मिली थी।

रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डा. सुषमा राठी ने बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी को सूचना दी कि रेलवे से सेवानिवृत कर्मचारी व पत्नी के साथ इलाज कराने पहुंचे हैैं, दोनों को वायरस से संक्रमित आशांकित कोराना वायरस होना लगता है। पूछताछ से पता चला है कि रेलवे कर्मचारी का बेटा अमेरिका में नौकरी करता है। दो दिन पहले दम्पति बेटा से मिलकर मुरादाबाद पहुंचे हैैं। सूचना मिलते ही कोरोना स्पेशल 108 एम्बुलेंस रेलवे अस्पताल भेजकर दम्पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किया। दोनों दम्पति ने पहले अस्पताल में भर्ती रहने से इन्कार कर दिया। चिकित्सकों के समझाने के बाद दम्पति अस्पताल में रहने को तैयार हो गए।

उधर, दोपहर में सूचना पर महानगर के कोतवाली क्षेत्र के रहने वाली 26 वर्षीय आशांकित कोरोना वायरस से पीडि़त युवती को विशेष 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। युवती दस मार्च को दुबई से लौट कर आयी है। युवती दुबई में नर्स का काम करती है। तीनों को खांसी है, लेकिन तेज बुखार नहीं हैैं। विदेश से लौटकर आने के कारण भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को भर्ती आशांकित कोरोना से पीडि़त महिला का नमूने की जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा है। विशेष टीम ने बुधवार सुबह नमूना प्रयोगशाला को सौंप दिया है। माना जा रहा है इसकी जांच रिपोर्ट बुधवार की देर रात में मिल जाएगी।

विदेश से मुरादाबाद पहुंचे 187 व्यक्ति

मुरादाबाद: विदेश मंत्रालय से स्वास्थ्य विभाग को मिली सूची के अनुसार विभिन्न देश से घर लौटने वाले 187 व्यक्ति हैं। इसमें चार लोग आशांकित पाए गए हैैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम 150 लोगों की जांच कर चुकी है। सभी ठीक है। 37 व्यक्तियों के बारे में पता नहीं चल पाया है। उसके बारे में एलआइयू से जानकारी मांगी गई है।

पचास हजार मास्क के लिए भेजा आर्डर

मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने 50 हजार सामान्य मास्क मांगने के लिए आर्डर दिया है। इसके अलावा पांच हजार एन-95 मास्क का आर्डर दिया है।

एन-95 मास्क की खासियत है कि इसके प्रयोग करने से 95 फीसद तक वायरस से सुरक्षा देता है। सामान्य एक मास्क की कीमत साढ़े चार रुपये और एन-95 मास्क की कीमत 48 रुपये स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है। इतने कम कीमत पर कंपनी मास्क की आपूर्ति करने को तैयार नहीं हैैं। इसके अलावा दो हजार बोतल सैनिटाइजर मांगने का आर्डर दिया है।

बुधवार को तीन आशांकित कोरोना वायरस पीडि़त रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। तीनों के नमूने गुरुवार सुबह विशेष वाहन द्वारा लखनऊ भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े

मास्क व सैनिटाइजर हुए खत्म कंपनियों ने दोगुने किए दाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button