कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीन का परिवहन, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वैक्सीन का परिवहन आज या कल से शुरू हो जाएगा। वैक्सीन के परिवहन के लिए सरकार ने यात्री विमानों को भी अनुमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक वैक्सीन के लिए पुणे केंद्र होगा जहां से टीका वितरण होगा। देश भर में 41 स्थानों को टीके के वितरण के लिए अंतिम रूप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार उत्तर भारत के लिए दिल्ली और करनाल को मिनी हब बनाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के लिए कोलकाता हब होगा, यह पूर्वोत्तर के लिए एक नोडल बिंदु भी होगा। चेन्नई और हैदराबाद को दक्षिणी भारत के लिए हब बनाया गया है।