कोरोना ने व्यवसाय को मार डाला सैकड़ों दुकानदार के चेहरे पर छा गई मायूसी
देहरादून,VON NEWS: देहरादून का झंडा मेला इस बार व्यापारियों के साथ लोगों को भी मायूस कर गया। कोरोना के कारण प्रशासन और मेला समिति ने तकरीबन एक माह तक चलने वाला मेला का जब तीन दिन में संपन्न करने की घोषणा की तो सैकड़ों दुकानदार के चेहरे पर मायूसी छा गई। सोमवार को अपनी दुकानों का सामान बटोर रहे दुकानदार एक दूजे से बस यही कहते रहे कि हमें कोरोना होने से पहले ही हमारा व्यवसाय को मार डाला।
कोरोना की आशंका और इसके संक्रमण से बचाव के लिए भीड़भाड़ वाले जगहों को सामान्य रखने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत गत रविवार को दरबार साहिब की मेला समिति और प्रशासन की बैठक के बाद मेला संपन्न करने की घोषणा की गई। सोमवार सुबह से ही दुकानदार अपनी दुकानों को हटाने और सामान बटोरने में लग गए। अधिकांश दुकानदारों ने इस बार के मेला को व्यवसाय की दृष्टि से सबसे बुरा दौर बताया। सहारनपुर से झंडा मेले में दुकान समेट रहे आरिफ ने बताया कि इस मेले का लंबे समय से इंतजार रहता है। इसके लिए रशीद काटने से लेकर दुकान चयन करने के लिए कई बार यहां के चक्कर काटे।होटल, रेस्तरां व ढाबों में जांची व्यवस्था
कोरोना की रोकथाम व प्रकोप को रोकने करे लिए प्रशासन ने होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों के लिए भी गाइडलाइन जारी की हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामजी शरण शर्मा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अभिहित अधिकारी जीसी कंडवाल, जिला पूर्ति अधिकारी जीएस कंडारी आदि ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों आदि में निवारक गतिविधियां चलाईं।प्रशासन की टीम ने होटल व रेस्टोरेंट में सैनिटेशन यानी साफ-सफाई, फर्नीचर, कचरे की नियमित निकासी, मेन्यु कार्ड की साफ-सफाई के साथ ही कपड़े के नैपकिन, वेटर की एप्रेन, वैक्युम क्लीनर, उच्च श्रेणी के सैनिटाइजर आदि की जांच की। इस दौरान टीम ने राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल, सिल्वर सिटी, क्रॉस रोड मॉल, सिटी जंक्शन, बिग बाजार और विभिन्न रेस्टोरेंट में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की जांच की। साथ ही सैनिटाइजर व मास्क का स्टॉक भी चेक किया। इसके अतिरिक्त टीम ने विभिन्न सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स का भी निरीक्षण किय। यह देखा गया कि जिलाधिकारी द्वारा जो रोक लगाई गई है, उसका अनुपालन हो रहा है या नहीं।
ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर भी कोरोना की मार
हर तरफ जहां कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है, वहीं उद्योग जगत पर भी इसका प्रकोप साफ देखने को मिल रहा है। हाल ही में होली का बाजार भी फीका सा नजर आया। जहां कोरोना वायरस हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है, ऑनलाइन फूड डिलीवरी इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में है।
वहीं ऑर्डर में सबसे ज्यादा मांसाहार में कमी दिखी है। लोग अब नॉनवेज व्यंजन और बाकी खाद्य पदार्थों से परहेज कर रहे हैं। स्विगी के अधिकारी अमन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के दिनों में ऑर्डर कम हुए हैं। आमतौर पर शहर में रोजाना जहां पांच से साढ़े पांच हजार तक ऑर्डर होते हैं, यह संख्या घटकर तीन हजार के आसपास आ गई है।
यह भी पढ़े