पंजाब के पांच जिले बने कोरोना हॉटस्पॉट, जानिए
VON NEWS: कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के कारण पंजाब के पांच जिले हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन जिलों में अन्य जिलों की अपेक्षा संक्रमण की दर में 50 से 60 फीसदी संक्रमण की दर अधिक है। जबकि लुधियाना में मृत्यु दर को लेकर हालात बेहद खराब हो चुके हैं। यहां पर अब तक सबसे अधिक 936 मौतें हो चुकी हैं। इसको लेकर केंद्र और पंजाब के स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 3522061 पहुंच गई है। सूबे में पांच जिले ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनमें संक्रमण की दर अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अधिक है। इन जिलों में एसएएस नगर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और अमृतसर शामिल हैं। सूबे के पांच जिलों में राज्य के अन्य जिलों की अपेक्षा संक्रमण की दर 50 से 60 फीसदी तक अधिक है।
जालंधर में 603 और अमृतसर में 511 लोग संक्रमण से मौत का शिकार हो चुके हैं। अब तक पंजाब में संक्रमण से 5098 लोगों की मौत हो चुकी है। 160659 लोग पंजाब में संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 148680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पंजाब में अभी 6881 सक्रिय मामले हैं।
पंजाब में सोमवार को कोरोना से 21 और मौतें हुईं हैं। इनमें अमृतसर में एक, फरीदकोट में दो, गुरदासपुर में एक, होशियारपुर में पांच, जालंधर में दो, एसएएस नगर में तीन, मुक्तसर में एक, पटियाला में तीन, संगरूर में दो लोग शामिल हैं।
16 मरीजों ने दम तोड़ा, 993 और लोगों को हुआ कोरोना
हरियाणा में 16 और मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। इसके बाद मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 2733 हो गई है। गुरुग्राम में एक, सोनीपत में दो, हिसार में चार, अंबाला में एक, पानीपत में तीन, रोहतक में दो, झज्जर में एक और फतेहाबाद में दो मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण के 993 नए मामले भी सामने आए हैं जबकि 1744 मरीज ठीक हुए हैं।