साउथ कोरिया की राजधानी में बढ़ते कोरोना के मामले ,पढ़े पूरी खबर
सियोल,VON NEWS: साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में बढ़त कोरोना वायरस को ध्यान रखते हुए शुक्रवार को क्वारंटाइन नियमों को और सख्त कर दिया है। सियोल में रात 9 बजे के बाद सामान्य सुविधाओं का संचालन बंद कर दिया जाएगा।
इसमें मूवी थियेटर, स्कूल, पार्क शामिल हैं। जबाकी ऑनलाइन डिलीवरी को रात 9 बजे के बाद की छूट दी गई है। जारी किए नए नियम के मुताबिक, सार्वजनिक परिवहन का संचालन रात 9 बजे से 30 फीसद कम हो जाएगा।
बता दें कि दुनिया इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रही है। इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में साउथ कोरिया भी है। यहां पर संक्रमितों के मामले 36,332 तक पहुंच गए हैं वहीं मरनवालों का आंकड़ा 536 तक पहुंच गया है।
यहां पर प्रत्येक दिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अगर अन्य देशों की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है उसके बाद संक्रमण की लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है।