कांग्रेस के दिग्गज कैप्टन का गोवा में हुआ निधन!
नई दिल्ली,VON NEWS: पूर्व कांग्रेस सांसद सतीश शर्मा का गोवा में निधन हो गया है. कैप्टन सतीश शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे. उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है. कैप्टन सतीश शर्मा काफी समय तक अमेठी में गांधी परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर रहे.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु के बाद 1991 में वे अमेठी से ही लोकसभा के सांसद चुने गए. फिर 1993 से 1996 तक वे पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री रहे. कैप्टन सतीश शर्मा का जन्म वर्तमान के तेलंगाना में सिकंदराबाद में 11 अक्टूबर 1947 को हुआ था.