नई Scorpio के लिए कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नया नाम, जानें

नई दिल्ली,VON NEWS: देश की दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा साल 2021 में Xuv500 और स्कॉर्पियो की नई पीढ़ियों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मार्च 2021 तक Xuv500 को लॉन्च करेगी। वहीं स्कॉर्पियो की लांचिंग को हम साल के मिड में देख सकेंगे।

फिलहाल लीक हुए दस्तावेजों से पता चलता है कि कार निर्माता ने ‘Scorpion’ नाम से ट्रेडमार्क किया है। इससे पहले कंपनी ‘Scorpio Sting’ नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दायर कर चुकी है।

जानकारी के लिए बता दें, ट्रेडमार्क कराए गए इन दोनों नामों में से एक इस कार के लाइनअप में एक स्पेशल वैरिएंट हो सकता है, वहीं कंपनी भारत में नाम से  Scorpio एसयूवी को करीब 15 साल से सेल कर रही है।

चूंकि यह सिर्फ एक ट्रेडमार्क है, इसलिए यह भी संभावना है कि इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए वर्जन में कंपनी कई खास बदलाव देगी। जिसके आकार को पहली बार बड़े पैमाने पर संशोधित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button