दिल्ली में कुछ जगह बारिश के बाद सर्द हुआ मौसम, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी,

VON NEWS: पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से हालात गंभीर हैं। वहीं इसका असर दिल्ली तक देखा जा रहा है। दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है और सड़कों पर ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। कुछ जगहों पर लोग बारिश का मजा लेने के लिए घरों से बाहर दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि आज सुबह 9 बजे तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है और ऐसा ही हुआ। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी बारिश का मौसम देखा जा रहा है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश मंगलवार की सुबह भी जारी है। अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में 6 जनवरी की दोपहर से मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

देश के पहाड़ी इलाकों में आज भी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आज भी दिल्ली में बारिश हुई है और उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में दिल्ली समेत कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है।

राजस्थान में धुंध, बारिश और ओले

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड के साथ-साथ बारिश हो रही है और ओले भी पड़ रहे हैं। राजस्थान में जहां पारा गर्मियों में 50 डिग्री को छूने लग जाता है। वहीं इस वक्त कड़ाके की सर्दी के बीच कोहरे और ओले की मार झेल रहा है। राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कहीं जबरदस्त ओले पड़ रहे हैं तो कहीं इतना कोहरा छाया है कि सामने की इमारत धुंध में गायब हो गई है। सबसे बड़ी मुसीबत सीकर में देखने को मिली जहां सुबह से ही घनघोर बादल छाए रहे. दोपहर से बरसात शुरू हुई और कुछ ही देर में आसमान से ओले की बरसात शुरू हो गई।

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के मुंशायारी में ताजा बर्फबारी के बाद सैलानी उमड़े हैं और हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है। श्रीनगर में भारी बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा है। मशीनों से रास्ता खोलने की कोशिश हो रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर प्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गया है और अयोध्या में स्कूल का टाइम बदला गया है। हिमाचल में भी आसमान से बर्फ का गिरना जारी है। राजधानी शिमला समेत कई जिलों का बुरा हाल हो रहा है और लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button