गौरा की मेहनत के कायल हुए सीएम योगी, दी शाबासी, जानिए
अलीगढ़,VON NEWS: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो… इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है कि खैर ब्लॉक के सभापुर गांव की गौरा देवी ने। यह महिला होने के बाद भी पिछले तीन महीने से राशन की दुकान का सफल संचालन कर रही हैं। इनकी दुकान की न तो कोई शिकायत है आैर ही कोई कमी। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इनकी मेहनत के कायल हो गए हैं। शुक्रवार को वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम ने गौरा के काम की जमकर सराहना की। अन्य महिलाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी।
योजना से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं को कामकाज आवंटित किए जाते हैं। पिछले दिनों शासन से एक आदेश आया था। इसमें महिला समूहों की महिलाओं को राशन की दुकान आवंटित करने के भी निर्देश दिए गए। तीन पहले खैर ब्लॉक के सभापुर गांव में जिले की सबसे पहले श्री राम महिला समूह की संचालिक गौरा देवी को राशन की दुकान आवंटित की गई। पहली बार समूह की महिला कोटेदार को जिम्मेदारी मिलने से हर कोई उत्साहित था।
अब इन्हें दुकान आवंटित हुए तीन महीने बीत चुके हैं। इनका यह छोटा सा कार्यकाल काफी सफल रहा है। इनके राशन वितरण से हर कोई संतुष्ट है। गांव में यह हर महीने कोटा आवंटित करती हैं। जो लोग दुकान पर राशन लेने नहीं आ सकते हैं, उन्हें घर राशन भेजा जाता है। इतना ही नहीं, इन्हें हर महीने पांच हजार रुपये की आमंदनी भी हो रही है। इससे परिवार का खर्च भी अासानी से चल रहा है।
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे भर में वीडियो कांफ्रेसिंग से एनआरएलएम की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कुछ महिलाओं से भी बातचीत की। इसमें अलीगढ़ जिले से एक मात्र गौरा देवी का चयन किया। इन्होंने सीएम को राशन वितरण का पूरा अनुभव साझा किए।
बताया कि वह पिछले तीन से इस काम में लगी हुई हैं। हर महीने पांच हजार रुपये उन्हें मुनाफा होता है। इस पर सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए यह सराहनीय प्रयास है। इस कार्य से एक साल में 60 हजार रुपये की बचत होगी। धीमे-धीमे यह काम बढ़ता जाएगा। अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करिए।