CM उद्धव ठाकरे पत्नी और बेटे संग आज करेंगे रामलला के दर्शन
अयोध्या, VON NEWS महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव अपनी सरकार के सौ दिन का कार्यकाल पूरा होने पर शनिवार को अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी तथा सामना की संपादक रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी रहेंगे। वह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरने के बाद करीब दो बजे अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के करीब 20 सांसद, महाराष्ट्र में शिवसेना कोटे के मंत्री एवं विधायक तथा बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक भी रामलला का दर्शन करेंगे। शिवसैनिकों को लेकर विशेष ट्रेन भी शुक्रवार को देर शाम फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची। सीएम उद्धव ठाकरे अयोध्या दौरे में सरयू आरती नहीं करेंगे। उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले शिवसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से निपटने को सरकार की पूरी तैयारी