IPL में सबसे तेज शतक लगाया था क्रिस गेल ने
नई दिल्ली, VON NEWS: यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम पर आइपीएल के कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं इनमें से एक रिकॉर्ड है सबसे तेज शतक लगाने का। भारत के इस लीग के 12वें सीजन तक कई तूफानी बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया है, लेकिन जब बात सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने की होती है तो गेल सबसे आगे हैं। वहीं दूसरी तरफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं। इन दोनों बल्लेबाजों का ये रिकॉर्ड अब तक को कायम है। हालांकि ये रिकॉर्ड कब तक इन दोनों के नाम पर कायम रहता है ये देखने वाली बात होगी। पर फिलहाल गेल और राहुल सबसे तेज शतक और अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर ही दर्ज रखा है। क्रिस गेल के नाम पर आइपीएल का सबसे तेज शतक
आइपीएल की सबसे बड़ी पारी साल 2013 में क्रिस गेल ने खेली थी और उन्होंने बैंगलोर के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे। ये इस लीग की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी रही है और अपनी इस पारी के दौरान गेल ने इस लीग का सबसे तेज शतक लगाने का गौरव भी हासिल किया था। गेल ने अपना शतक सिर्फ 30 गेंदों पर पूरा किया था जो अब तक एक रिकॉर्ड है। आइपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज यूसुफ पठान थे जिन्होंने 37 गेंदों पर ये कमाल किया था जबकि डेविड मिलर तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 38 गेंदों पर इस लीग में शतक जड़ा था।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड सरकार ने दिए सेनेटाइजर का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश