अलीबाबा पर कार्रवाई के बाद चीनी कंपनियों 2 दिन में ही डूब गए 15 लाख करोड़ रुपये!
VON NEWS: चीन सरकार अब टेक्नोलॉजी कंपनियों पर शिकंजा कसने की ओर कदम बढ़ा रही है. जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप और अंट ग्रुप पर कार्रवाई के बाद अब चीन की दूसरी टेक कंपनियां भी सतर्क हो गई हैं. चीन की इन सभी बड़ी कंपनियों को महज दो दिन में करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
दरअसल, चीन के मार्केट रेगुलेटर ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप के खिलाफ एकाधिकार-रोधी जांच शुरू करने की घोषणा की है. इसका असर अब अलीबाबा के साथ दूसरी टेक कंपनियों पर भी पड़ने लगा है. दूसरी टेक कंपनियों को लगने लगा है कि वो भी एंटीट्रस्ट जांच के दायरे में आ सकती हैं.
एंटीट्रस्ट के तहत कार्रवाई के डर से लगातार दूसरे दिन भी अलीबाबा के साथ उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स, फूड डिलिवरी कंपनी Meituan और JD.com Inc के स्टॉक्स की जमकर बिकवाली देखने को मिली. आज अलीबाबा के स्टॉक्स में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर से लेकर अब तक चीनी रेगुलेटर्स के शिकंजे की वजह से कंपनी को 270 बिलियन डॉलर यानी करीब 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
वहीं, टेसेन्ट और Meituan दोनों कंपनियों के शेयर में आज 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, JD.com के शेयर 2 फीसदी टूटे हैं. इससे इन चारों टेक कंपनियों को पिछले दो दिनें में 200 बिलियन डॉलर यानी करीब 15 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.