उत्तराखंड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को मंजूरी,

देहरादून,VON NEWS: उत्तराखंड में उच्च शिक्षा से जुड़े राज्य विश्वविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में पहले तीन स्थान पर रहने वाले मेधावी पुरस्कृत होंगे। स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को 50 हजार रुपये और स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले 75 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को मंजूरी दी थी।

उच्च शिक्षा प्रमुख सचिव आनंद बर्धन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। कला, विज्ञान व वाणिज्य संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक पाने वाले पहले तीन संस्थागत छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। स्नातक स्तर पर प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार के तौर पर 30 हजार और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 15 हजार रुपये की राशि तय की गई है।

स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 60 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 30 हजार रुपये मिलेंगे। ये पुरस्कार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मेधावियों को मिलेंगे।

पुरस्कार के साथ सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में 60 फीसद से कम अंक पाने वाले विद्यार्थी पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे। सुधार परीक्षा, बैक परीक्षा में संशोधित अंकों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में उत्तीर्ण छात्रों की श्रेष्ठता सूची संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। संबंधित विश्वविद्यालय छात्रों के नामों की संस्तुति उच्च शिक्षा निदेशक को भेजेंगे। किसी श्रेणी में समान अंक प्राप्त करने वाले एक से ज्यादा विद्यार्थी होने पर उन्हें उस श्रेणी के लिए निर्धारित धनराशि अलग-अलग पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button