साल के आखिरी चतुर्थी पर गणेश महामंत्र का करें जाप,

VON NEWS: हिन्दू कैलेंडर” के अनुसार, इस वर्ष की आखिरी विनायक चतुर्थी 27 फरवरी दिन गुरुवार को है। हर मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 27 फरवरी को है, इस दिन गणेश जी विधि विधान से पूजा करें। फाल्गुन मास हिन्दू कैलेंडर का आखिरी यानी 12वां मास है, इसलिए इस मास की विनायक चतुर्थी इस वर्ष की आखिरी विनायक चतुर्थी है। इस दिन गणेश जी के महामंत्र का जाप करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि के साथ सफलता की प्राप्ति होती है।

 “गणेश”  जी को पूजा में अर्पित करें से चीजें

विनायक चतुर्थी के दिन आपके पास समय की कमी है तो आपको ये पांच चीजें विघ्नहर्ता श्री गणेश जी को जरूर अर्पित करें। विघ्नहर्ता गणेश जी आपके जीवन की सभी बाधाओं का शमन कर देंगे, आप के कष्टों को हर लेंगे। इस गणेश महामंत्र का जाप करने से पूर्व अपने मन को शांतिपूर्वक एकाग्र कर लेना चाहिए और गणपति का ध्यान करते हुए जाप करना चाहिए। इस मंत्र का एक माला जाप करें।

Vinayak Chaturthi 2020: साल के आखिरी चतुर्थी पर गणेश महामंत्र का करें जाप, सुख-समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

यह भी पढ़े

हिंसा के हालात संभालने जब देर रात ग्राउंड पर उतरे डोभाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button