देहरादून शहर की सड़कों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे करेंगे,पढ़े पूरी खबर
VON NEWS: देहरादून शहर की सड़कों की 400 सीसीटीवी कैमरे निगरानी करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से ली गई सड़क सुरक्षा सप्ताह बैठक में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।
हरिद्वार और देहरादून की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
मंत्री निशंक ने वर्चुअल माध्यम से हरिद्वार और देहरादून की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
जिस अस्पताल में सड़क सुरक्षा के उपाय का बैनर भी लगाया जाए
उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का बैनर लगा है, वहां सड़क सुरक्षा के उपाय का बैनर भी लगाया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग को बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए।
प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा
स्कूलों में सड़क सुरक्षा अभियान की प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा। उन्होंने देहरादून के डीएम से सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि शहर में 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता
मंत्री निशंक ने बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए लोक निर्माण विभाग से पूछा कि फ्लाईओवर का डिजाइन क्यों बदला गया। उन्होंने अगली बैठक में एनएचएआई के चीफ इंजीनियर को तलब किया है। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जोगीवाला से लाडपुर जाने वाले मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जताई।