6,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदें Redmi Note 7 Pro

नई दिल्ली,VON NEWS;  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर Mi Super Sale का आयोजन किया है। यह सेल आज यानी 11 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। इस दौरान Xiaomi के कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। Redmi Note 7 Pro से लेकर Redmi 8A Dual तक स्मार्टफोन्स को 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट और Mi Exchange के जरिए 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यहां हम आपको Mi Super Sale में मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Mi Super Sale में मिल रहे ये ऑफर्स:

Redmi Note 7 Pro: इस फोन पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये (MRP) के बजाय 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये (MRP) के बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 7 Pro के तीसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये (MRP) के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस वेरिएंट पर 1,000 रुपये का Mi Exchange ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को No Cost EMI और एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। प्रोटेक्शन प्लान के लिए आपको इसके लिए शुल्क चुकाना होगा। फोन को नेप्ट्यून ब्लू, स्पेस ब्लैक और नेबुला रेड कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Note 8 Pro: इस फोन पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये (MRP) के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये (MRP) के बजाय 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 8 Pro के तीसरे वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये (MRP) के बजाय 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके दूसरे और तीसरे वेरिएंट पर 1,000 रुपये का Mi Exchange ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को No Cost EMI और एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। प्रोटेक्शन प्लान के लिए आपको इसके लिए शुल्क चुकाना होगा। फोन को शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi Go: इस फोन के 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज पर 1,700 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 5,999 रुपये (MRP) के बजाय 4,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 5,999 रुपये (MRP) के बजाय 4,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन क साथ एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि, आपको इसके लिए शुल्क चुकाना होगा।

यह भी पढ़े

ईरान की जेलों में कोरोना वायरस फैलने की रिपोर्टें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button