दिमाग की सर्जरी हो रही थी और महिला वायलिन बजा रही थी,

VON NEWS:सोशल मीडिया”  पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि एक औरत के ब्रेन का ऑपरेशन हो रहा है, और वो लगातार वायलिन बजा रही है. क्योंकि उसे डॉक्टर्स ने ऐसा करने को कहा था. दरअसल, औरत को ब्रेन ट्यूमर था. डॉक्टर्स उसी का ऑपरेशन कर रहे थे. इस डर से कि कहीं ऑपरेशन की वजह से वो वायलिन बजाने का टैलेंट न खो दे, उसे सर्जरी के दौरान वायलिन बजाने को कहा गया था. उसका ये टैलेंट बचाकर रखने के लिए.

क्या है मामला?

डाग्मर टर्नर (Dagmar Turner) 53 साल की हैं. पिछले 40 साल से वायलिन बजा रही हैं. इंग्लैंड के एक आयलैंड ‘एल ऑफ व्हाइट’ की रहने वाली हैं. उनके दिमाग के राइट साइड ट्यूमर हुआ था. ये ट्यूमर उस हिस्से के करीब था, जो लेफ्ट हैंड के मूवमेंट को कंट्रोल करता है.

टर्नर का ऑपरेशन लंदन”  के किंग्स कॉलेज अस्पताल में हुआ. इसी अस्पताल के न्यूरोसर्जन केयाउमार्स अस्कन (Keyoumars Ashkan) ने ऑपरेशन के दौरान टर्नर को वायलिन बजाने का सुझाव दिया था, ताकि उनके इस टैलेंट को सर्जरी की वजह से कोई नुकसान न पहुंचे. डॉक्टर अश्कन का कहना है,

‘ऐसा पहली बार हुआ है कि मेरे पास कोई इंस्ट्रूमेंट बजाने वाला मरीज आया. हमने 90 फीसदी से ज्यादा ट्यूमर निकाल दिया है.’

खैर, टर्नर का ऑपरेशन  सफल रहा. वो कहती हैं कि वायलिन बजाना उनका शौक है, वो 10 साल की थीं, तब से बजा रही हैं. इस टैलेंट को खो देने की बात सुनकर ही उनका दिल टूट गया था. अब सफल ऑपरेशन के बाद वो डॉक्टर्स को थैंक्यू कह रही हैं.

यह भी पढ़े

Toyota Fortuner BS6 मॉडल हुआ लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button