नैनीताल में बाइक सवार मां-बेटे को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर!
नैनीताल,VON NEWS: भवाली से नैनीताल को आ रही बाइक को पाइंस के समीप अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ ही उसका पुत्र घायल हो गया। जिसके बाद कार सवार मौका देख फरार हो गया। वाहन चालकों द्वारा उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे भीमताल निवासी रॉडनी अपनी 72 वर्षीय मां कॉलिन डेनियल के को लेकर नैनीताल की तरफ आ रहा था। पाइंस के समीप पहुंचने पर अचानक पीछे से तेज गति से आ रही कार ने बाइक को ठोक दिया। जिससे दोनों बाइक समेत सड़क पर जा गिरे। रॉडनी कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार सवार फरार हो गया।
इस बीच अन्य राहगीरों व वाहन चालकों ने दोनों को सड़क से उठाया। तभी किसी परिचित द्वारा उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। डॉ शौरिन धुलिया ने बताया कि बुजुर्ग महिला के पैर में फैक्चर और कंधे में फैक्चर है। महिला कार्डियक मरीज भी है जिस कारण उन्हें रेफर भी करना पड़ सकता है