कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत,पढ़े पूरा मामला
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दस लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना तालग्राम के बेहटा के पास आगरा की तरफ सवारियों को ले जा रही बस खराब हो गई । यूपीडा गश्ती दल और एनसीसी के कर्मचारी बुधवार सुबह चार बजे अस्थाई अवरोधक (क्रोन) लगे रहे थे।
तभी पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने गश्ती दल के तीन कर्मचारियों को कुचलते हुए कार में टक्कर मारी दी। इसके बाद अनियंत्रित ट्रक खड़ी बस से जा टकराया।
हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । शवों के चिथड़े उड़ गए। दस से अधिक लोग घायल हुए हैं। थाना प्रभारी कृष्णलाल पटेल और सौरिख पुलिस मौके पर हैं। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया है।
यूपीडा कर्मी शैलेश और सुदेश की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है। तीसरा मृतक अभी भी अज्ञात है। यूपीडा के रामवीर, संतोष, सुनील घायल है। बस के यात्री भी घायल जिन्हें सैफई अस्पताल भेजा गया है।