भीम आर्मी ने भारत बंद के तहत निकाली रैली,

हरिद्वार, VON NEWS:  पदोन्नति में आरक्षण समाप्त”  किए जाने, दलितों पिछड़ों की अनदेखी के मुद्दों को लेकर भीम आर्मी की ओर से रविवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान उन्‍होंने रैली निकाली और प्रदर्शन किया।

भीम आर्मी कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालने की जिद करते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाने के लिए उन्हें मनाने का प्रयास किया। कार्यकर्ता नहीं मानते हैं तो दुर्गा चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की भी पूरी तैयारी की गई है। पुलिस के साथ पीएसी ने भी मौजूद है। ज्वालापुर में डेरा डाला हुआ है। वहीं हरिद्वार के अलावा बहादराबाद व पथरी क्षेत्र में भी बाजार रोजाना की तरह खुल रहे। बंद का कोई असर हरिद्वार में नजर नहीं आया है। हालांकि, कई इलाकों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता ज्वालापुर की तरफ कूच कर रहे हैं।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दिया समर्थन

भगवानपुर कस्बे में भीम आर्मी भारत बंद में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने समर्थन दिया। विधायक ममता राकेश ने बताया कि इस मुद्दे पर सदन में भी मेरे द्वारा प्रश्न उठाया गया था। ज्ञापन के वक्त विधायक ममता राकेश भी मौजूद रहेंगी, लेकिन ज्ञापन स्थान परिवर्तन होने के कारण वह समय पर नहीं पहुंच पाई। विधायक ममता राकेश ने अपने पुत्र अभिषेक राकेश को मौके पर भेजकर भारत बंद समर्थक जताया।

 “ऋषिकेश”  में नहीं रहा भारत बंद का असर

पदोन्नति में आरक्षण के समर्थन में बंद का ऋषिकेश क्षेत्र में कोई असर नहीं दिखा। अखिल भारतीय सर्वजन श्रमिक कल्याण समिति के आह्वान पर रविवार को बंद का आह्वान किया गया है। न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त किए जाने और आरक्षण के समर्थन में बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थकों के द्वारा ऋषिकेश  क्षेत्र में जुलूस निकालने की तैयारी की गई थी। पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था को देखते हुए जुलूस की अनुमति नहीं दी गई। जिस कारण बंद समर्थकों ने जुलूस का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। संबंधित पक्ष के लोग रेलवे रोड स्थित अंबेडकर चौक में एकत्र हुए हैं।
भीम आर्मी ने भारत बंद के तहत निकाली रैली, किया प्रदर्शनभीम आर्मी”  के नगर मुख्य संगठक मुकेश जाटव ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से व्यापारियों से बंद के समर्थन की अपील कर रहे हैं। जिसके तहत अंबेडकर चौक के समीप सांकेतिक धरना रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी ऋषिकेश क्षेत्र में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित होगा आरक्षण समर्थक उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। इस मौके पर अरुण बाल्मीकि, मुन्ना भारती, पंकज जाटव, बाबूराम, राजकुमार सिंह, प्रमोद कुमार हिंद, शुभम भारती, बृजमोहन राजभर, रामबाबू आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़े

परीक्षा में कामयाब होने के लिए इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button