भीम आर्मी ने भारत बंद के तहत निकाली रैली,
हरिद्वार, VON NEWS: पदोन्नति में “आरक्षण समाप्त” किए जाने, दलितों पिछड़ों की अनदेखी के मुद्दों को लेकर भीम आर्मी की ओर से रविवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान उन्होंने रैली निकाली और प्रदर्शन किया।
भीम आर्मी कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालने की जिद करते रहे, लेकिन पुलिस मौके पर ही सिटी मजिस्ट्रेट को बुलाने के लिए उन्हें मनाने का प्रयास किया। कार्यकर्ता नहीं मानते हैं तो दुर्गा चौक पर बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की भी पूरी तैयारी की गई है। पुलिस के साथ पीएसी ने भी मौजूद है। ज्वालापुर में डेरा डाला हुआ है। वहीं हरिद्वार के अलावा बहादराबाद व पथरी क्षेत्र में भी बाजार रोजाना की तरह खुल रहे। बंद का कोई असर हरिद्वार में नजर नहीं आया है। हालांकि, कई इलाकों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता ज्वालापुर की तरफ कूच कर रहे हैं।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने दिया समर्थन
“ऋषिकेश” में नहीं रहा भारत बंद का असर
भीम “आर्मी” के नगर मुख्य संगठक मुकेश जाटव ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से व्यापारियों से बंद के समर्थन की अपील कर रहे हैं। जिसके तहत अंबेडकर चौक के समीप सांकेतिक धरना रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब कभी भी ऋषिकेश क्षेत्र में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित होगा आरक्षण समर्थक उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। इस मौके पर अरुण बाल्मीकि, मुन्ना भारती, पंकज जाटव, बाबूराम, राजकुमार सिंह, प्रमोद कुमार हिंद, शुभम भारती, बृजमोहन राजभर, रामबाबू आदि शामिल रहे।यह भी पढ़े