घनसाली में भीम लाल आर्य के लिए भारी जन समर्थन दिखा ।
घनसाली (वॉयस ऑफ नेशन ): घनसाली में जनता का मूड अपने प्रिय और विश्वास पात्र तथा घनसाली के विकास के लिए दिन रात का सुख चैन खो देने वाले भीम लाल आर्य के लिए उमड़ता दिख रहा है इसका प्रमाण उनकी जनसभा एवम जनसंपर्क में दिख रहा है ।
आपको बता दे कि भीमनलाल आर्य घनसाली से विधायक रहे है और उन्होंने अपने कार्यकाल में घनसाली के विकास के लिए बहुत कार्य किया और तत्कालीन मुख्य मंत्री से लड़े भी जिस कारण उन्हें तत्कालीन चुनावों में षड्यंत्र के तहत हरवाया गया पर अब जनता को समझ आ गया है और जनता फिर से उन्हे जिताने के मूड में है ।
भीम लाल आर्य ने कहा कि घनसाली की देव तुल्य जनता इस बार भी अपने बेटे को चुनाव में विजयी बनाएगी
उन्होंने कहा कि घनसाली के विकास और यहां अधिक से विकास कार्यों को स्वीकृत करवाने हेतु उनका अनुभव यहां की जनता के लिए काम आएगा वो बेरोजगारी ,पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं के लिए सदैव संघर्षरत रहे हैं और आगे भी वो इन सब समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रयासरत रह कर उन्हे धरातल पर लायेंगे ।
भीम लाल आर्य को स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा स्थापित निरंतर विकास संपर्क समिति का भी समर्थन मिला है और विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की समिति के समर्थन से उनके जीतने की संभावना कई गुना बढ़ गई है क्योंकि समिति के समर्थित 14 उम्मीदवार मैदान में है और गठबंधन के तहत सभी एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं