भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने खत्म किया धरना, केंद्र को सौंपा 4 सूत्रीय मांग!
VON NEWS: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में दलित प्रेरणा स्थल पर चल रहे धरने को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने समाप्त कर दिया है. ₹ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. इस दौरान किसानों की मांगों को लेकर 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर सांसद डॉ. महेश शर्मा भी उपस्थित रहे. ज्ञापन देने में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव मलिक, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रताप नागर एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास नागर उपस्थित रहे.
किसानों की 4 सूत्रीय मांग-
1. नए कृषि बिलों का क्रियान्वयन वांछित संशोधनों के बाद ही किया जाए.
2. एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए.
3. नए कृषि बिलों की संशोधन समिति में किसानों का पक्ष रखने के लिए कम से कम 1 सदस्य भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का भी रखा जाए.
4. 26 जनवरी के दिन हुए उपद्रव के नाम पर पुलिस द्वारा निर्दोष किसानों को परेशान न किया जाए तथा भारत सरकार बड़ा दिल दिखाते हुए किसानों से नरमी से पेश आए.