Trending

Bengaluru Opposition Meeting LIVE: ‘कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है’ विपक्ष की बैठक में खरगे का बड़ा बयान

  1. Bengaluru में Opposition parties 2nd joint meeting जारी
  2. Opposition Meeting में 26 दलों के नेता मौजूद
  3. मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है

विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक जारी है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए रिश्वत दी जा रही हैं।

Bengaluru  LIVE Updates: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है। हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकार गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा या उन्हें रिश्वत दी जा रही है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।

किसने क्या कहा आप भी सुनिए :-

 

Back to top button