Bengaluru Opposition Meeting LIVE: ‘कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है’ विपक्ष की बैठक में खरगे का बड़ा बयान
- Bengaluru में Opposition parties 2nd joint meeting जारी
- Opposition Meeting में 26 दलों के नेता मौजूद
- मल्लिकार्जुन खरगे बोले- कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है
विपक्षी दलों की दूसरी संयुक्त बैठक जारी है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए रिश्वत दी जा रही हैं।
Bengaluru LIVE Updates: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की दूसरे दिन की बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस समेत कुल 26 दल के नेता शामिल हैं। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज विपक्ष के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाया जा रहा है। हमारे नेताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।
खरगे ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकार गिराने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा या उन्हें रिश्वत दी जा रही है। हमें आपसी मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है।
किसने क्या कहा आप भी सुनिए :-
VIDEO | “The state, which is ruled by Congress, has called Nitish Kumar unstable,” says Bihar BJP chief Samrat Choudhary on posters being put up against Bihar CM in Bengaluru, where the mega opposition meeting is being held today. pic.twitter.com/taVihdeykA
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023
PM Modi got a chance to rule the country for ten years and he has made a complete mess of almost every sector.
He has created hatred amongst the people, the economy is in shambles, inflation is at its peak, there is unemployment in all sectors. It is time for the people of India… pic.twitter.com/0SSernzOoS
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
This meeting is important because we want to save India, as we know what India is.
The country is under tremendous multi-dimensional assault.
The country has to be saved in order to change for the better!
: @SitaramYechury ji, General Secretary, CPI(M) pic.twitter.com/joErVkfeJR
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023