शुभमन गिल टेस्ट डेब्यू से पहले थे बहुत ज्यादा नवर्स और लेनी पड़ी थी नींद की गोली, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में जैसा प्रदर्शन किया था उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है और सबकुछ ठीक रहा तो वो रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था और उनकी कहानी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में मेलबर्न से शुरू हुई थी। शुभमन ने टीम मैनेजमेंट को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेलते हुए उन्होंने 259 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 91 रन था। शुभमन गिल ने अपने टेस्ट डेब्यू को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए जो थोड़ा चौंकाने वाला था। गिल टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर रहे थे।
शुभमन गिल ने बताया था कि, एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद मुझे पता था कि, मैं मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू करने वाला हूं। अपने डेब्यू टेस्ट को लेकर मैं काफी नवर्स था और मैं सो नहीं सका था। इसके बाद मुझे नींद की गोली लेनी पड़ी थी। अगली सुबह मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन हम फील्डिंग कर रहे थे। ये मेरा डेब्यू टेस्ट मैच था और पूरी टीम मैदान पर थी। शाम को मुझे बल्लेबाजी के लिए जाना था। जब मैंने 10-12 गेंदों का सामना कर लिया तब मैं इस अवसर की विशालता में डूब गया। मैं सोच रहा था कि, मैं इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहा हूं और बेस्ट बॉलिंग अटैक का सामना कर रहा हूं। उस वक्त मैंने खुद से कहा कि, वास्तव में मुझे अब ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। गिल ने तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में 45,35*,50,31,7,91 रन की पारी खेली थी।