मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ इन राज्यों में हैं बारिश के आसार, जानें-
नई दिल्ली,VON NEWS: देश की राजधानी दिल्ली में दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है। हालांकि आज हवा चलने से मौसम में नर्मी बनी हुई है। हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखा गया है। उत्तराखंड, हिमांचल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार उत्तराखंड के उत्तराकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, अन्य राज्य के अन्य हिस्सों में बर्फबारी के भी आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्वी भारत के सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। मौसम के इस बदलाव का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ सकता है।