शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों को BCCI ने अहमदाबाद पहुंचने का दिया आदेश!

नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में खेलना है। अहमदाबाद में 5 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पुणे में तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें खेलेंगी। लिमिटेड ओवर सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अहमदाबाद पहुंचने को कहा गया है।

टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। ओपनर शिखर धवन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया को 1 मार्च तक टीम के साथ जुड़ने के लिए अहमदाबाद पहुंचने कहा गया है। यहां पहुंचने के बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा इसके बाद ये सभी टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर पाएंगे।

भारतीय टीम को 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है। यह सभी मुकाबले मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए शनिवार को ही भारत के 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई थी। इसमें तीन नए खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और राहुल तेवतिया को पहली बार जगह दी गई है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन(विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button