BBD छात्र हत्याकांड : मुख्य आरोपित को लेने लखीमपुर जाएगी लखनऊ पुलिस,
लखनऊ,VON NEWS: राजधानी के चर्चित “बीबीडी कॉलेज” के बीटेक छात्र प्रशांत सिंह हत्याकांड मामले में आज (शुक्रवार को) मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लखनऊ पुलिस की एक टीम बी वारंट के साथ लखीमपुर जाएगी। पुलिस लखीमपुर जिला न्यायालय में वारंट तामील कराकर मुख्य आरोपित अर्पण शुक्ल को लखनऊ लाएगी। बता दें, अर्पण ने सोमवार को ही लखीमपुर के सीजेएम कोर्ट में एक पुराने मामले में समर्पण किया था। इस मामले में पुलिस को अब भी चार और हत्यारोपियों की तलाश है।
बीटेक छात्र “हत्याकांड” में है मुख्य आरोपित
बीबीडी कॉलेज के बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र मूलरूप से वाराणसी निवासी प्रशांत सिंह और अर्पण के बीच 19 फरवरी को बाराबंकी के एक होटल में आलोक यादव की जन्म दिन पार्टी में विवाद हो गया था। जिसके बाद प्रशांत और अर्पण के बीच मारपीट हो गई थी। इसके अगले 20 फरवरी को आलोक की जन्म दिन की पार्टी के लिए प्रशांत गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंह बोली बहन को लेने कार से आया था। इसी बीच अर्पण व उसके करीब एक दर्जन साथी भी अपार्टमेंट के भीतर आ गए और चाकूओं से प्रशांत को गोद दिया। जिससे प्रशांत की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज से हत्यारोपितों की पहचान अर्णव उर्फ टाइगर, विमल सिंह, अब्दुल गनी खान, अंजनी यादव, अभिषेक पांडेय और हार्दिक के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़े
BBD छात्र हत्याकांड : मुख्य आरोपित को लेने लखीमपुर जाएगी लखनऊ पुलिस,