लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, नकदी की हो सकती है किल्लत
देहरादून VON NEWS: आप “बैंको से जुड़े अपने कामकाज जल्द निपटा लें, क्योंकि मार्च में बैंक लगातार 6 दिन बन्द रहेंगे। इस दौरान नकदी का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।
दरअसल, विभिन्न मांगो को लेकर बैंक कर्मचारियों की यूनियन ने 11 से 13 मार्च तक तीन दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है।
वहीं 14 और 15 मार्च को दूसरा शनिवार व रविवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। इतना ही नहीं 10 मार्च को होली के त्यौहार के कारण भी बैंकों की छुट्टी है। यानी 10 से 15 मार्च तक“बैंको में लगातार 6 दिन कोई कामकाज नही होगा। इससे आमजन से लेकर कामकाजी लोगों को बैंको के कारोबार में दिक्कते झेलनी पड़ेंगी। इसके साथ ही नकदी का संकट भी खड़ा हो सकता है।
यह भी पढ़े
रोजगार पाने के लिए हल्द्वानी पहुंचे कुमाऊं के पांच हजार युवा,